- एटा– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत पटियाली चौकी क्षेत्र में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से सर्वे कर लिया गया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा।
_________________
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराध की रोकथाम, अपराधियों के चिह्निकरण एवं आमजन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत पटियाली चौकी क्षेत्र में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से सर्वे करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। ड्रोन कैमरे की मदद से घरों की छतों की चेकिंग की गई। अवैध शराब तथा संदिग्ध वस्तुओं की निगरानी की गई। साथ ही आम जन से अफवाहों पर ध्यान न देते हुए पुलिस का सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।
