कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने किया निरीक्षण, शिवभक्तों पर की पुष्प वर्षा
एटा — सावन के तीसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर जिले में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह ने थाना रिजोर, कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, थाना अवागढ़ एवं थाना मिरहची क्षेत्रों के अंतर्गत कांवड़ रूट का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी श्री सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग, चेतावनी व सांकेतिक बोर्डों की स्थिति, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता और पुलिस सहायता केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि शिवभक्तों की यात्रा पूर्ण रूप से सुरक्षित और सुविधाजनक बनी रहे।
पुलिस सहायता केंद्रों पर एसएसपी ने चिकित्सकों और पुलिस मित्रों से संवाद स्थापित कर उनकी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ियों के मार्ग को अवरोध मुक्त और सुगम बनाए रखा जाए।
इसी क्रम में थाना रिजोर क्षेत्र में एसएसपी श्री श्याम नारायण सिंह ने पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। यह दृश्य श्रद्धालुओं में उत्साह और आस्था का संचार करता दिखाई दिया।
जनपद एटा पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा के सुचारु संचालन हेतु की जा रही यह सतर्कता श्रद्धालुओं में विश्वास और सुरक्षा की भावना को प्रबल कर रही है।
