Shahrukh Khan बने एम्पायर मैगजीन के 50 ग्रेटेस्ट एक्टर्स ऑफ ऑल टाइम में शामिल होने वाले पहले भारतीय एक्टर !
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एम्पायर मैगजीन द्वारा जारी 50 ग्रेटेस्ट एक्टर्स ऑफ ऑल टाइम की सूची में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय बन गए हैं। इस मैग्जीन की सूची में शामिल अन्य लोगों में हॉलीवुड के दिग्गज टॉम हैंक्स, रॉबर्ट डी नीरो, डेनजेल वाशिंगटन, नताली पोर्टमैन और डेविस के अलावा कई दूसरे सितारे भी हैं।
शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की। और इसको साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, सर्वकालिक 50 महानतम अभिनेताओं की सूची में शाहरुख खान, एकमात्र भारतीय जिस पर हमें हमेशा गर्व है।
गौरतलब है शाहरुख खान ने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम कर यह नाम बनाया है। अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्टर जल्द ही पठान और जवान में नजर आएंगे। वहीं पठान को लेकर तो हर तरफ विवाद बना हुआ है, यह फिल्म जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
–आईएएनएस