उत्तर प्रदेशऔरैया

शार्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग, लाखों के मोबाइल जलकर हुए खाक, रिपेयरिंग के लिए रखे फोन भी बर्बाद

Fire Auraiya

गर्मी शुरू होते ही आगजनी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी शुरू होने लगी है. इसी क्रम में यूपी के औरैया जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फूलमती मंदिर के पास स्थित एक मार्केट में बनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) हो गया. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग से लगभग 10 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान बताया गया है. दुकान संचालक द्वारा कोतवाली में लिखित में तहरीर दी गई है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम और घनी बस्ती में स्थापित फूलमती मंदिर के समीप स्थित एक मार्केट में मोहम्मद सलमान की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है. रात में दुकान बंद करके दुकान मालिक अपने घर निकल गया. देर रात करीब 11:30 से 12 के बीच में अचानक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. दुकान से धुआं निकलने पर लोगों को इसकी जानकारी मिली. मार्केट के लोगों ने सलमान को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वह आनन-फानन में दुकान पर पहुंचा तो दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा था.

कई दुकानों में भी लग सकती थी आग

इस पर उसने घटना की जानकारी पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सलमान ने जानकारी देते हुए बताया कि आग से उसकी दुकान में रखा लगभग 10 लाख का सामान जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया है. वहीं ग्राहकों के रिपेयरिंग के लिए आए विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल भी खाक हो गए हैं. पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है.

वहीं सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के अधिकारी अतुल त्रिपाठी के मुताबिक आग लगने की सूचना पर तत्काल ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया. अगर समय रहते आग पर काबू न पाया होता तो घटनास्थल के पास अन्य कई दुकानों में भी आगजनी की घटना भयंकर रूप ले सकती थी. समय रहते टीम के द्वारा कुशलतापूर्वक आग पर काबू पा लिया गया. नुकसान की जानकारी लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस को वादी के द्वारा दे दी गई है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button