चर्चित राजा रघुवंशी हत्या प्रकरण में समय के साथ नए-नए तथ्य उजागर हो रहे हैं। मेघालय पुलिस की जांच में सामने आया है कि राजा की पत्नी सोनम ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी और इस कार्य में उसने अपने साथी राज कुशवाहा का सहयोग लिया। पुलिस के अनुसार, सोनम और राज पहले से एक-दूसरे के संपर्क में थे और विवाह से पूर्व प्रेम संबंध में रह चुके थे।
बताया जा रहा है कि राज, सोनम से लगभग पाँच वर्ष छोटा है। हत्याकांड की योजना को अमल में लाने के लिए सोनम ने मेघालय को हनीमून स्थल के रूप में चुना और यात्रा की व्यवस्था स्वयं की। इसी दौरान राजा की हत्या की योजना को अंजाम दिया गया।
मेघालय पुलिस डीजीपी की पुष्टि | Raja Raghuvanshi Murder News
मेघालय की पुलिस महानिदेशक इदाशीशा नोंग्रांग ने सोमवार को स्पष्ट रूप से कहा कि इस हत्या के लिए सोनम ने पेशेवर हत्यारों को सुपारी दी थी। वहीं, गाजीपुर पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस से उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि सोनम नाम की महिला वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर स्थित काशी ढाबा में देखी गई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सोनम को बरामद किया, जिसके बाद उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया और फिर उसे गाजीपुर के एक वन स्टॉप सेंटर में रखा गया।
उत्तर प्रदेश के एडीजी अमिताभ यश के अनुसार, सोनम ने स्वयं अपने परिजनों से संपर्क किया और अपनी लोकेशन साझा की। इस सूचना को मध्य प्रदेश पुलिस तक पहुँचाया गया, जिन्होंने तत्परता से उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचित किया। सोनम को साढ़े तीन बजे के लगभग ढाबे से बरामद किया गया।
राज कुशवाहा और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राज कुशवाहा को इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। कॉल रिकॉर्ड्स की गहन जांच में सोनम और राज के बीच हुई बातचीत की पुष्टि हुई है। इंदौर और शिलॉन्ग पुलिस के संयुक्त प्रयास से यह जानकारी सामने आई, जिसके आधार पर राज को हिरासत में ले लिया गया।
मेघालय पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आत्मसमर्पण करते हुए गिरफ्तार किया गया। उस पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप है। पुलिस का मानना है कि विभिन्न राज्यों की समन्वित जांच कार्रवाई के दबाव में आकर उसने आत्मसमर्पण किया। पुलिस के अनुसार, सोनम और राज कुशवाहा ने मिलकर तीन लोगों – विक्की ठाकुर, आनंद और आकाश – को राजा की हत्या के लिए सुपारी दी थी। इन तीनों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
