Shocking Video: अजीब से दिखने वाले कछुए ने पानी के अंदर किया केकड़े का शिकार, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
कछुओं (Turtle) को तो आपने देखा ही होगा. ये धरती पर सबसे अधिक समय तक जीवित रहने वाले जीवों में से एक हैं. इनकी उम्र 150-200 साल के करीब होती है. करोड़ों साल से पृथ्वी पर रह रहे कछुओं के बारे में आपको बता दें कि जमीन पर रहने वाले कछुए झींगुर, फल और घास आदि खाते हैं, जबकि समुद्र में रहने वाले कछुए का भोजन शैवाल, स्क्वीड और जेलिफिश, मछली, मेंढक आदि होता है. सोशल मीडिया पर कछुओं से जुड़े तरह-तरह के वीडियो अक्षर वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं, जो काफी हैरान करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है. दरअसल, वीडियो में जो कछुआ दिख रहा है, वो बेहद ही अजीब है. वह दिखने में एक डायनासोर की तरह लग रहा है और उसी अंदाज में पानी के अंदर एक केकड़े (Crab) का शिकार करता नजर आ रहा है. यकीनन वीडियो देख कर आप दंग रह जाएंगे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि डायनासोर रूपी कछुआ किस तरह पानी के अंदर ही मौजूद एक बड़े से केकड़े को लपक लेता है और उसे नोचने लगता है. आमतौर पर ऐसे कछुए देखने को मिलते नहीं हैं या यूं कहें कि शायद आपने पहली बार ही इतना भयावक रूप वाला कछुआ देखा होगा, जो शिकार करके खा रहा है. आपने डायनासोर वाली फिल्में तो देखी ही होंगी. यह वायरल वीडियो देख कर आपको जरूर इस विशालकाय जानवर को देखने वाली फीलिंग आएगी.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर unimaqua नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 38 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘बहुत ही डरावना है’, जबकि एक अन्य यूजर ने कछुए को ‘गॉडजिला’ बताया है. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है कि कछुए ने तो केकड़े को बचने का मौका ही नहीं दिया.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।