राजस्थान के श्रीगंगारनागर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां सूरतगढ़ हाईवे पर सेना का ट्रक पलट गया. ट्रक में आधा दर्जन से अधिक सेना के जवान सवार थे. कई जवान घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, यह सड़क हादसा महियावाली के आगे नहर के पुल के पास हुआ.
सेना का यह ट्रक श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ जा रहा था. बताया जा रहा है कि हाईवे पर पर पड़े ग्रिट के ढेर पर चढ़ने के कारण यह हादसा हुआ. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि घटना रात में हुई है. इस घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. बचाव अभियान का कार्य शुरू किया गया.
घायल जवानों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया
घायल जवानों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि दो जवान आगे बैठे थे. खिड़की को कटर से काटकर उन्हें बाहर निकाला गया. इस घटना के बाद पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
दो सगे भाईयों की हुई थी मौत
इसी महीने की शुरुआत में श्रीगंगानगर में एक भीषण सड़ हादसा हुआ था, जिसमें चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसमें दो सगे भाई थे. सभी युवक किसी बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया कि हादसा कार की तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग करने के चलते हुआ था.
मगर परिजनों ने कहना था कोई अज्ञात वाहन चारों की कार को टक्कर मारकर फरार हो गया. इससे पहले अजमेर में एक भयावह हादसा सामने आया था, जहां स्कूली बच्चों से भरी एक कार पलट गई जिसमें एक छात्र की मौत हो गई.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।