
सिद्धार्थ शुक्ला (फोटो : सोशल मीडिया )
सिद्धार्थ शुक्ला (फोटो : सोशल मीडिया )
Sidharth Shukla Death: टीवी की दुनिया के सुपर स्टार और ‘बिग बॉस 13’ के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला का निधन (Sidharth Shukla Death) हो गया है। इतनी कम उम्र में अचानक उनका दुनिया से चले जाना किसी को रास नहीं आ रहा। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के चाहने वालों से लेकर उनके फैंस तक हर कोई सदमे में है।
सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक से हुई है। उनकी मौत से एक तरफ टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं सिद्धार्थ के परिवार वाले और उनकी फ्रेंड शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill) बेसुध हैं। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की अंतिम विदाई के कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। उनकी खास दोस्त शहनाज गिल और मां रीता शुक्ला का हाल देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
कोमा में चली गई सिद्धार्थ की फैन
सिद्धार्थ के फैंस अब तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि एक्टर अब उनके बीच नहीं रहें। वहीं सिद्धार्थ की एक फीमेल फैन का भी बहुत बुरा हाल है। अभिनेता की मौत की खबर फैन बर्दाश्त नहीं कर पाईं और वह कोमा में चली गयी है। डॉक्टर जयेश ठाकर नाम के एक यूजर ने अस्पताल से फैन की तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
Getwell soon. Doctor said she is under partial coma due to excessive stress her pupil & limbs are not responding, i want every fan admires and supporters to stay calm, stop thinking much, and distract your mind, i knw its not easy. Bt u will have to let Sidharth go. Prayers🙏 pic.twitter.com/WbQ4MzsBB6
— Dr. Jayesh Thaker (@JThakers) September 3, 2021
शख्स ने शेयर की अस्पताल से फोटो
डॉक्टर जयेश ठाकर नाम के शख्स ने लड़की की फोटो शेयर कर लिखा ‘जल्दी ठीक हो जाओ। डॉक्टर ने कहा कि वह पार्शियल कोमा में हैं, एक्सेस स्ट्रेस के कारण उसकी आंखों की पुतलियां और शरीर के अंग काम नहीं कर रहे हैं। सभी फैंस और सपोर्टर्स को शांत रहने की सलाह देता हूं। ज्यादा मत सोचिए और अपने दिमाग को दूसरी बातों में बहलाएं, मुझे पता है ये आसान नहीं है, पर आपको Sidharth को जाने देना होगा। दुआएं’।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।