–ब्यूरोरिपोर्ट केके सक्सेना
कासगंज। कस्बा सिढ़पुरा में पिछले 15 दिन में लगातार दो बड़ी चोरियां हुई। जिसमें रेडीमेड एवं किराने की दुकान काटकर लाखों की माल साफ कर दिया गया। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से एक चोर की तस्वीर प्राप्त हुई। पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया है। चोरी की बाइक बरामद कर ली गई है। चोर 15 वर्षीय नाबालिग किशोर है। इसने अब तक डेढ़ सौ चोरी करने का मामला कबूल किया है।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि चोर की उम्र महज 15 वर्ष है। पटियाली के थाना गांव का निवासी है। इससे चोरी की बाइक बरामद कर ली गई है। किराने का सामान एवं रेडीमेड कपड़ों के संबंध में पूछताछ की गई है। माल बरामदगी को लेकर जांच पड़ताल जारी है। उन्होंने बताया कि किशोर ने अपने बयान में करीब डेढ़ सौ चोरियां करने की बात कबूली है। सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहिद्दीन पुर निवासी देवेंद्र के बंद मकान से पीतल के बर्तन चोरी करने का भी मामला कबूल किया है। उन्होंने बताया कि क्योंकि आरोपित नाबालिक है। इसके चलते उसकी पहचान गोपनीय रखी जा रही है। उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। निर्देश मिलते ही आरोपित के विरुद्ध उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
