**सपेरे को सांप ने डसा हालत गंभीर वृद्ध अचेत*
*दीवार के सोखें में बैठे सांप को पकड़ रहा था सपेरा*
*अचेत होकर सपेरा जमीन पर गिरा ग्रामीणों की मदद से* *सरकारी अस्पताल में कराया गया भर्ती।*
*कायमगंज/ फर्रुखाबाद*
*
सांप पकड़ने गए सपेरे को सांप ने कई जगह डस लिया। ग्रामीणों की मदद से सपेरे को अचेत अवस्था में कायमगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहते हैं पानी में तैरने वाला ही डूबता है यह कहावत उस समय सच साबित हुई जब 55 वर्षीय अधेड़ सपेरे राकेश नाथ पुत्र गुलाब नाथ निवासी ढगरुआपुर जिला औरैया हाल निवासी कायमगंज रेलवे स्टेशन के पास श्याम नगर आज दोपहर के समय गांव मदारपुर में लालू के घर काला सर्प पकड़ने के लिए गए हुए थे। दीवार के सोखे में बैठे काले सांप ने सपेरे राकेश नाथ को दोनों हाथों में कई जगह डस लिया। बताया गया है कि सपेरा काफी लंबे समय से सांपों को पकड़ने का काम करता चला आ रहा है। ग्राम मदारपुर में दीवार के ऊपर सोखे में बैठे सांप को पकड़ने का प्रयास किया तो उस सांप ने सपेरे को ही कई जगह डस लिया। इसके बाद सपेरे ने सांप पकड़ कर उसके कई टुकड़े कर दिए। सांप के डसने से सपेरा जब अचेत होकर वहीं गिर पड़ा तब ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में सपेरे को कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती किया गया। जहां पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ विपिन सिंह ने देखने के बाद प्राथमिक उपचार देकर उसकी चिंताजनक हालत बताते हुए उसे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया है। इस घटना से जहां एक तरफ ग्रामीणों तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे। वही कह रहे थे कि देखो आज वह कहावत साबित हो गई की पानी में तैरने वाला ही डूबता है। बारहाल परिजन वृद्ध को लेकर लोहिया अस्पताल चले गए हैं।
संवाददाता मनोज जौहरी की रिपोर्ट