अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर हैं. उनके खिलाफ बल्लेबाजों को हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. खास तौर पर टी20 जैसे फॉर्मेट में राशिद से पार पाना आसान नहीं है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर विश्व की अलग-अलग टी20 लीग में राशिद खान का जलवा दिखा है. ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज राशिद खान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करे, तो ये आम बात नहीं होती. लेकिन आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद के एक बल्लेबाज ने राशिद की ऐसी धुनाई की, जिसने सबको चौंका दिया. इस धुनाई का असर ये हुआ कि अब इस बल्लेबाज की बैटिंग में क्रिस गेल जैसे लक्षण दिखने का दावा किया जा रहा है. ये बल्लेबाज हैं हैदराबाद के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma).
सनराइजर्स हैदराबाद ने 21 साल के इस युवा ओपनर को पिछले कुछ सीजन से अपने साथ रखा है और इस साल नीलामी में दोबारा ऊंची कीमत पर खरीदा था. पिछले कुछ सीजन में अभिषेक अपनी प्रतिभा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे और इस सीजन में भी शुरुआत में अच्छी लय में नहीं दिखे. इसके बावजूद हैदराबाद ने भरोसा कायम रखा और अब इसके अच्छे परिणाम दिख रहे हैं. इसका एक उदाहरण दिखा दो दिन पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ, जहां इस ओपनर ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया.
राशिद के खिलाफ गेल जैसा अंदाज
अभिषेक की इस पारी की सबसे बड़ी खासियत थी राशिद के खिलाफ उनका हमला. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अफगान लेग स्पिनर के खिलाफ 3 छक्के और 1 चौके समेत सिर्फ 15 गेंदों में 34 रन ठोके. अभिषेक के इस अटैक ने पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियन वेट्टोरी को क्रिस गेल जैसे सुपरस्टार बल्लेबाज की याद दिला दी. ESPN-CrickInfo से बात करते हुए वेट्टोरी ने कहा,
जिस तरह से उसने बैटिंग की, उसमें धीरज दिखा और ऐसा लगा कि वह लेंथ को जल्द ही समझ रहा है. …जैसे ही राशिद थोड़ी भी लंबी गेंद डाल रहा था, तो उसने उन्हें लपेट दिया. शायद उसने 3 छक्के जमाए और वो सभी फ्रंट फुट को ज्यादा आगे लाकर और गेंद के टप्पे तक पहुंचकर लगाए गए थे. शायद क्रिस गेल या सुरेश रैना भी उसके (राशिद के) खिलाफ इसी तरह बल्लेबाजी करते थे और वह इसी कारण था कि वे गेंद के टप्पे तक पहुंच रहे थे.
इस सीजन में अभिषेक का प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में शुरुआती नाकामी के बाद धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी है और अब वह अपनी टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 8 पारियों में 285 रन आ चुके हैं, जिसमें इस युवा बल्लेबाज ने 2 अर्धशतक ठोके हैं और 131 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं, जो लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।