Social Media पर छाया देसी मॉम का जुगाड़, तस्वीर देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
खराब चीजों को इस्तेमाल करके उसे कैसे अपने काम लाया जाए ये हम कला भारतीयों (Indian Jugaad) के अंदर कूट-कूटकर भरी है. खासकर हमारी माताएं उनके हाथों से कोई चीज वेस्ट हो जाएं ये तो अंसभव है. शायद यही वजह है कि हमारी मम्मी किसी सामान को दोबारा कैसे इस्तेमाल में लाएं इस चीज की चैपियन है. बक्सों से लेकर डिब्बे तक, देसी मां (Desi Mom Jugaad) के लिए कुछ भी काम आ सकता है. कहने का मतलब हमारा घर बिल्कुल सेफ हाथों में यहां से कुछ भी वेस्ट लगभग नामुमकिन जैसा है. इन दिनों भी ऐसा ही कुछ सामने आया है. जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आनी तो तय है.
अक्सर घर में जब भी बाहर से खाना आता है तो मां खाली डिब्बों को कूड़े में नहीं फेंकती, बल्कि उनका इस्तेमाल सामान रखने या फिर दूसरों को मिठाई, उसी तरीके घर में शराब की बोतलों का इस्तेमाल प्लांट लगाने या किसी ना किसी चीज हो ही जाता है. हाल के दिनों में भी एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है. वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक ‘एब्सोल्यूट वोदका’ की बोतल रखी है, लेकिन उसमें वोदका की जगह तेल रखा है.
ये देखिए वायरल तस्वीर
In a pooja attended by a dozen family members, my Mother made sure I am embarassed thoroughly. pic.twitter.com/FtX3j1NPDk
— Sagar (@sssaaagar) March 17, 2022
इस तस्वीर को ट्विटर पर र @sssaaagar ने शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. इस ट्वीट को 7 हजार से अधिक लाइक्स और 650 रीट्वीट मिल चुके हैं. इसके साथ लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. जिसे देखने के बाद लोगों ने अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया.
Mothers will never waste a good small bottle than can come handy to store oil
— Aaadiito (@d_impersonator) March 17, 2022
Best recycling – every house has recycling tales
— Dr. Deleep K Gudipudi #RadOnc (@dillu) March 18, 2022
इतिहास गवाह है खाली बोतले हमेशा घर वालो के खूब काम आती है ,
— Shailendra Singh Ranawat (@ShailSaa) March 19, 2022
Meanwhile Mother: pic.twitter.com/gFZewMXqU5
— Manthan Trivedi (@Mh48hardestdude) March 19, 2022
एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट कर लिखा, ‘ मां को अक्सर खाली डिब्बे, बोतल और प्लास्टिक के बॉक्स पसंद होते हैं, जिनका इस्तेमाल वह बाद में कर सकती है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,’ मां कभी भी खाली बोतल और डिब्बों को वेस्ट नहीं होने देती.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ इतिहास गवाह है खाली बोतले घर के कामों में खूब इस्तेमाल होता है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।