
Sonbhadra Crime News: बीजपुर थाना क्षेत्र के बीजपुर बाजार में रविवार तड़के स्नातक की छात्रा एवं कपड़ा व्यवसायी की पुत्री कमरे में फंदे से लटकती मिली। यह देख परिवार वालों के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा रहा। पास – पड़ोस के लोग जहां घटना को लेकर हतप्रभ हैं। वहीं परिवार के लोग भी इसको लेकर हैरान हैं। पुलिस भी अभी खुदकुशी के कारणों को लेकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है।
बीजपुर बाजार निवासी ओम प्रकाश गुप्ता ने बाजार में ही कपड़े की दुकान खोल रखी है। बाजार में सपरिवार निवास करते हैं। उनके दो बेटे हैं। एक पुत्री थी। इसी वर्ष उसने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। व्यवहार कुशल और सीधी होने के कारण वह सिर्फ अपने परिवार की नहीं पास पड़ोस की भी लाडली थी। बताते हैं कि रोजाना की भांति शनिवार की रात वह अपने कमरे में सोने चली गई।
मां के पैरों तले घिसकी जमीन
सुबह मां उसके कमरे में चाय लेकर उसे जगाने के लिए गई तो पहले दरवाजा खटखटाया। आवाज नहीं आई तो दरवाजे पर हल्के से धक्का दिया। दरवाजा अंदर से बंद ना होने के कारण हाथ लगाते ही खुल गया। अंदर घुसते ही मां की नजर पंखे में लगे फंदे से लटकती बेटी पर पड़ी तो काठ मार गया।
घटना से इलाके में सनसनी
चीख सुनकर परिवार के लोग पहुंचे तो बिस्तर पर बिछाई गई बेडशीट को ही फंदा बना देख सन्न रह गए। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। यूपी ने ऐसा कदम क्यूं और किन परिस्थितियों में उठाया? इसको लेकर जहां परिवार के लोग हैरान हैं। वहीं, पुलिस को भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पास – पड़ोस के लोग भी घटना को लेकर हतप्रभ हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।