अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध थाना सोरों पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।
खवर जनपद कासगंज से है जहा आज थाना सोरों पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में दिनांक 11.02.2024 को थाना सोरों पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । मौके से 6450 रूपये व 52 ताश पत्ते बरामद किये गये । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सोरों पर मु0अ0सं0 56/24 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
ईश कुमार पुत्र भगवानसहाय नि0 बसंतनगर, कस्बा थाना सोरों जनपद कासगंज ।
रामबाबू पुत्र मिहीलाल नि0 बसंतनगर, कस्बा थाना सोरों जनपद कासगंज ।
श्रीकृष्ण पुत्र राजाराम नि0 ग्राम करूआबारा थाना सोरों जनपद कासगंज ।
वीरेन्द्र पुत्र किशनलाल नि0 ग्राम करूआबारा थाना सोरों जनपद कासगंज ।
अमरपाल पुत्र मोतीलाल नि0 ग्राम करूआबारा थाना सोरों जनपद कासगंज
पुलिस टीम
प्र0नि0 श्री भोजराज अवस्थी थाना सोरों जनपद कासगंज मय टीम ।
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़