सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव व पूर्व विधायक रामेश्वर यादव को हाईकोर्ट से मिली राहत
एटा। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। एटा जिला कारागार में बंद मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा यादव के पति पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव शुक्रवार को जेल से रिहा हो गए।
वह करीब तीन वर्ष से एटा जिला कारागार में बंद थे। उन्हें लूट, जमीन कब्जाने, दुष्कर्म और गैंगस्टर सहित सात मुकदमों में उच्च न्यायालय से जमानत मिली है। जमानत मिलने के बाद हजारों की संख्या में समर्थक जेल और न्यायालय के बाहर जमा हो गए। जेल से रिहा होने के बाद जुगेंद्र सिंह यादव जिला पंचायत सभागार पहुंचे। जहां उन्होंने अपने समर्थकों, शुभचिंतक कार्यकर्ताओं, और मीडिया कर्मियों से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि लंबे समय बाद आज में आप सभी के सामने हूँ। लेकिन आज मैं आप सब के सवालों के परिप्रेक्ष्य में कुछ नहीं कहूंगा। इसके लिए जल्द ही आपको प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुलाकर जो भी आपके सवाल होंगे, उनका में जवाब दूँगा।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन व एसपी जिलाध्यक्ष रहे अशरफ हुसैन, जहीर अहमद, इंतजार अली, डॉ ओमेन्द्र सिंह, राम बृजेश यादव, छोटू यादव जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका सभासद सुनील यादव, जिला पंचायत सदस्य नेम सिंह राजपूत सहित सैंकड़ों की संख्या में समर्थकों की भीड़ जिला पंचायत कैम्पस में देर तक ज़मी रही।
