स्पेन के पर्यटकों को भाया भांवत का ‘सिंगड़ा’ और ग्रामीण सादगी
मैनपुरी 28 अक्टूबर अजय किशोर। एलाऊ ब्लॉक जागीर क्षेत्र के गांव भांवत में मंगलवार को स्पेन के सात पर्यटक इंडिया कोटीडीयाना कंपनी के माध्यम से घूमने पहुंचे। ट्रांसलेटर दीपक प्रजापति उनके साथ थे। पर्यटकों का स्वागत तिलक और माला पहनाकर किया गया। उन्होंने मिट्टी के बर्तन में चाय और सिंघाड़े का स्वाद चखा, जिसकी उन्होंने तारीफ़ की और कहा कि उनके देश में खाने के लिए ऐसी चीज़ नहीं है। पर्यटकों ने मिट्टी के बर्तन बनते देखे और हाथ चक्की चलाकर आटा पीसने की कोशिश की। उन्होंने स्थानीय लोगों और बच्चों के साथ बातचीत और फोटो खिंचवाई।
वे पांडव कालीन जखदर महादेव मंदिर पहुंचे और मेले का आनंद लिया। उन्होंने ताँबे की घंटी, कांच के कंगन, मोती की माला आदि चीज़ें खरीदीं, जिन्हें अपने देश ले जाने की बात कही। पर्यटकों ने मंदिर को थोड़ा और अच्छा बनाने और साफ-सफाई बेहतर करने की ज़रूरत बताई। उन्होंने स्थानीय लोगों के स्नेहपूर्ण स्वागत और पुलिस के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। अंत में उन्होंने सभी से नमस्ते और हाथ जोड़कर राम-राम कहा।
