एलाऊ में तेज रफ्तार ट्रक ने खोखों में मारी टक्कर
मैनपुरी । अजय किशोर। एलाऊ थाना क्षेत्र के कुसमरा मैनपुरी मार्ग पर, पेट्रोल पंप एलाऊ चौराहा के पास रविवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे रखे एग स्टोर और आदर्श कोल्डड्रिंक के खोखों में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना से दोनों खोखे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मालिक सुभाष कुमार के अनुसार, उन्हें लगभग 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ट्रक की टक्कर से खोखों के साथ-साथ एक पेड़, ठेला, और अन्य सामान भी टूट गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। चालक ने दावा किया कि यह हादसा सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में हुआ।
हालांकि ग्रामीणों ने इस दुर्घटना के लिए चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना नहीं दी गई है, लेकिन चालक ने ट्रक मालिक से बात कर नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिलाया है।
