एटा- शासन की मंशानुरुप यूपी बोर्ड परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से एसएसपी एटा व अपर पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा विद्यालयों का लिया गया जायजा, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश तथा ड्यूटीरत कर्मियों को सतर्कतापूर्ण ड्यूटी करने हेतु दी सख्त हिदायत
शासन की मंशानुरुप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 01 मार्च को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिहं तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज एटा, अविनाशी सहाय आर्य इण्टर कॉलेज, महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इण्टर कॉलेज, प्रेन्टिस गर्ल्स इण्टर कॉलेज का भ्रमण किया गया तथा नकल विहीन परीक्षा कराए जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और ड्यूटी पर लगे संबंधित कर्मियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।