वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090 के SSP ने जागरूकता रैली का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
एटा । एसएसपी एटा द्वारा पुलिस कार्यालय पर वीमेन पावर हेल्प लाइन 1090 के शुभंकर के साथ जागरूकता रैली का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ, “सेफ सिटी परियोजना” के तहत महिला सुरक्षा के संबंध में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर महिला/बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर्स के संबंध में विस्तार से दी गई जानकारी
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर वीमेन पावर लाइन 1090 के शुभकर एवं वाहन को एसएसपी उदय शंकर सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन वाहनों के साथ अलग-अलग स्थानों पर जाकर पुलिसकर्मियों ने महिलाओं और छात्राओं को वीमेन पावर लाइन के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान एसएसपी द्वारा बताया गया कि वीमेन पावर लाइन 1090 पर कॉल करके महिलाएं और छात्राएं बेझिझक कभी भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। उन्हें पुलिस की सहायता तुरंत मिलेगी।
“सेफ सिटी परियोजना” के तहत मिशन शक्ति अभियान टीम ने महिलाओं, युवतियों और छात्राओं को जागरूक किया। शहर के प्रमुख स्थलों तथा जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों के विद्यालयों में पहुंचकर टीम ने नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से डायल 1090 की जानकारी दी और नारीशक्ति से आह्वान किया कि विषम परिस्थिति में वह इसकी मदद लें।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध विनोद कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन/अंकिक सुधांशु शेखर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय/यातायात सुनील कुमार त्यागी, प्रतिसार निरीक्षक हरपाल सिंह, प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई बेगराम सिंह, टीएसआई बचान सिंह एवं अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।