अपने अधिकारों के लिए मजबूत आंदोलन बेहद जरूरी…!
अपने अधिकारों के लिए मजबूत आंदोलन बेहद जरूरी…!
*एटा में आगनबाड़ी अधिकार सम्मेलन में प्रदेश पदाधिकारी बोले
एटा । आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन एटा का आंगनबाड़ी अधिकार सम्मेलन आगरा रोड एटा स्थित यशराज मैरिज होम में संपन्न हुआ जिसमे संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता शाक्य ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित समेकित बाल विकास योजना आधी सदी बीत जाने के बाद भी मूलभूत अधिकार और अपने हकों से वंचित है आंगनबाड़ी बहिनों की बुनियादी मांगों जैसे न्यूनतम वेतन,महंगाई भत्ता,ग्रेच्युटी,रिटायरमेंट के बाद पेंशन लाभ आदि से वंचित है। सरकारों ने इतने लम्बी अवधि में सिर्फ मामूली मानदेय वृद्धि ही की है जो महंगाई के इस दौर में ऊंट के मुंह में जीरा की कहावत चरितार्थ करती है।उन्होंने कहा कि अब समय की मांग है कि हम सब मिल कर ठोस रणनीत बना कर संघर्ष के लिए अपने तत्पर करें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी श्रीमती कमलेश चहल ने कहा वर्तमान में इतने कम मानदेय आधारित आंगनबाड़ी सेवा करने बाली कार्यकत्रीयो का जीवन यापन करना दूभर हो गया है। इसके लिए संगठन मजबूत आंदोलन से अपने हकों की आवाज बुलंद करेगा। उन्होंने आव्हान किया कि आंगनबाड़ी को पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलना चाहिए जिसके लिए संगठन कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव शशिबाला ने 39 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी गठित की जिसमे जिलाध्यक्ष सरोजनी चौहान,मंजू यादव सचिव,कंचन लता,प्रियंका,मीरा यादव,सरिता यादव, आरती यादव,चुनी गई तथा 31 अन्य सदस्य बनाए गए। इस अवसर पर अंजू सिंह,राधारानी ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकत्री उपस्थित रहीं अंत में नव नियुक्त सचिव मंजू यादव ने प्रदेश नेतृत्व सहित सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया।