यातायात जागरूकता अभियान के तहत
एटा- “यातायात माह” के तहत चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान में यातायात पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में माउंट लिटेरा ज़ी पब्लिक स्कूल के छात्र/ छात्राओं व आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया गया जागरूक चेकिंग के दौरान कुल 221 वाहनों का चालान कर ₹2,63,000 का सम्मन शुल्क किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 17.11.2025 को “यातायात माह” के तहत जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा विशेष यातायात जागरूकता एवं चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात श्री राजेश सिंह के नेतृत्व में माउंट लिटेरा ज़ी पब्लिक स्कूल के छात्र/ छात्राओं व आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। पुलिस टीम द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, हूटर, सायरन, प्रेशर हॉर्न सहित अन्य यातायात नियम उल्लंघनों की गहन चेकिंग की गई।
चैकिंग के दौरान –
• ड्रिंक एंड ड्राइव,
• तीन सवारी,
• बिना हेलमेट वाहन चलाना,
• काली फिल्म,
• नाबालिग चालक,
• बिना नंबर प्लेट,
• नो पार्किंग में खड़े वाहन,
•ओवर स्पीडिंग,
आदि नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कुल 221 वाहनों के चालान किए गए तथा ₹2,63,000 का सम्मन शुल्क किया गया। “यातायात माह” के इस अवसर पर यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए और पैंपलेट बांटकर आमजन को जागरूक किया गया और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने, हेलमेट/सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करते हुए तथा सुरक्षित यातायात में सहभागी बनने की अपील की गई।
