बहु से प्रेम-प्रसंग के चलते अपने बेटे को फावड़े से काटकर मौत की नींद सुलाने वाला पिता सुभाष तोमर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: जिला बिजनौर में अपने ही सगे बेटे को फावडे से काटकर मौत की नींद सुलाने वाले वहशी पिता सुभाष तोमर (60) को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पहले जंगली जानवर के हमले मे बेटे की मौत की कहानी बनाई गई थी.. मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे राज़ खुल गया।
बहू की चाहत मे बेटे का क़ातिल बना…
सुभाष के अवैध संबंध अपने बेटे सौरभ (30) की पत्नि से थे। कुछ दिन पहले ससुर – बहू को सेक्स करते सौरभ ने पकड़ लिया था। दोनों को उसने खूब बुरा भला कहा..
मगर सुभाष तो मानो बहू के लिए पागल हुआ जा रहा था.. ऐसे मे उसने बेटे को ही रास्ते से हटाने की ठान ली। अपने गन्ने के खेत मे बेटे को फावडे से काटकर मार दिया। खुद ही थाने मे बेटे की गुमशुदगी दर्ज करा दी। अब केस खुल गया.. आरोपी पिता अरेस्ट है।
