IB अधिकारी और बहन की संदिग्ध मौत… आत्महत्या की आशंका
गाजियाबाद: गाजियाबाद में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में कार्यरत अधिकारी अविनाश कुमार सिंह (28) और उनकी बहन अंजली (25) की लाश उनके घर के बंद कमरे में मिली। आशंका है की दोनों ने कथित तौर पर सल्फास खाकर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
🧩 घटना का विवरण..
– अविनाश IB दिल्ली में इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत थे।अंजली एक निजी कंपनी में नौकरी करती थीं।घटना के समय उनकी मां घर से बाहर थीं, जबकि पिता सुखबीर सिंह गोवा में सरकारी विभाग में तैनात हैं। शाम को मां के लौटने पर दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, अंदर दोनों भाई-बहन बेहोशी की हालत में मिले।
🧪 जांच की स्थिति…
– मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
