स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी, भारत में बढ़ रहे Omicron के मामले
कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. जिस रफ्तार से केस मिल रहे हैं, उससे चिंता भी बढ़ती जा रही हैं. कोविड-19 (Covid-19) का ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) भारत में अब तक 11 राज्यों में फैल चुका है, वहीं देश में 101 केस सामने आ चुके हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी.
Omicron के आंकड़ों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं. जहां अबतक 32 केस मिले हैं. वहीं दिल्ली में अब 22 लोग कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से की गई प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी गई कि कोरोना का यह नया वैरिएंट, आने वाले दिनों में डेल्टा वैरिएंट को रिप्लेस कर सकता है. वहीं उपचार का तरीका डब्ल्यूएचओ के पैटर्न पर ही रहेगा.
कोरोना के नए वैरिएंट को दुनिया के देशों ने घातक मानना शुरू कर दिया है. खासतौर से ब्रिटेन और अमेरिका में ओमिक्रॉन के नाम से भी लोग डरने लगे हैं. क्योकि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अमेरिका में भी हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. यहां तेजी से केस दोगुने हो रहे हैं. मसलन, जिस संक्रमण से ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देश डर रहे हैं, तो भारत के लोगों को तो बेहद सावधानी रहने की जरूरत है. वहीं ब्रिटन में ओमिक्रॉन की महालहर आ गई है. यहां गुरुवार को 883746 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. ये आंकड़ा बुधवार के मिले संक्रमितों की तुलना में 10 हजार अधिक है. मतलब ब्रिटेन में बुधवार को करीब 78 हजार केस मिले थे. बता दें कि यूके में इसी साल जनवरी में करीब 68 हजार केस सामने आए थे. वहां ओमिक्रॉन के मामले 12 हजार के करीब पहुंच गए हैं.
ओमिक्रॉन के शुरुआती डेटा से पता चलता है कि ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन या ICU में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है. कुछ लोगों में री-इंफेक्शन के मामले भी पाए जा रहे हैं जो कि ज्यादा गंभीर नहीं हैं. हालांकि कई हेल्थ एक्सपर्ट्स और WHO ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं और भीड़ वाली जगहों से दूर रहने, सही तरीके से मास्क लगाने और सफाई का पूरा ख्याल रखने को कह रह हैं.
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।