खेल

T20 World Cup में पाकिस्तान को हराने वाली टीम इंडिया के हीरो हार्दिक पांड्या की जब आंखें डबडबा गई, बोले-पापा..

T20 World Cup में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे दी है। पूरे देश के खेल प्रेमियों में उत्साह की लहर है। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की खेल के बदौलत मिली इस जीत से भारत की सेमीफाइनल की राह आसान हो गई है। इस शानदार जीत के लिए विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की 113 रनों की पार्टनरशिप को हमेशा याद किया जाएगा। टीम इंडिया की वापसी कराने में अहम किरदार रहे हार्दिक पांड्या इस जीत के बाद बेहद भावुक हो गए। उन्होंने अपने पिता को इस दौरान याद किया और अपने खेल जीवन व यादगार पारी के लिए सारा श्रेय उनको दिया।

क्या कहा हार्दिक पांड्या ने?

जीत के जश्न के बीच भावुक होकर हार्दिक पांड्या ने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे पिता के त्याग और बलिदान है। उनके पिता ने सिर्फ इसलिए अपना शहर बदल दिया ताकि उनके बेटे बढ़िया क्रिकेट खेल सके। बेटों का करियर बनाने के लिए उन्होंने अपने प्रिय शहर को छोड़ दिया, उस वक्त हार्दिक की उम्र तक करीब छह साल की थी। हार्दिक ने कहा कि वह भी अपने बेटे से बहुत प्यार करते हैं लेकिन अपने पिता जैसा त्याग नहीं कर पाएंगे। उन्होंने जो किया उसी का परिणाम मैं हूं। उन्होंने हमारे भविष्य के लिए अपना वर्तमान प्लान किया था और तब जाकर दोनों भाई अपना करियर संवार सके।

विराट को रोहित ने उठा लिया कंधे पर

भारत ने पाकिस्तान को सुपर-12 राउंड के पहले ही मैच में 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 20वें ओवर में आखिरी गेंद पर छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। इस खास मैच में विराट कोहली ने आतिशी पारी खेली और 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। जबकि हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों में 40 रन बनाएं। हार्दिक ने नवाज के एक ही ओवर में दो सिक्सर मारकर भारतीय टीम का कंफिडेंस हाई किया। उन्होंने गेंद के साथ ही बढ़िया यारी निभाते हुए पाकिस्तान के तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। दोनों बल्लेबाजों ने 113 रनों की साझेदारी निभाई। मैच के बाद दोनों बेहद भावुक हो गए। हार्दिक पंड्या की आंखें भी डबडबा गईं और वे रोने लगे। जीत के बाद कप्तान रोहित ने विराट कोहली को कंधे पर उठा लिया और जमकर जीत का जश्न मनाया।

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button