अलीगढ़ के AMU कैंपस मे हुए टीचर मर्डर
केस का खुलासा, मुखबिरी की रंजिश मे ली गई थी जान
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) कैंपस में 24 दिसंबर को हुई टीचर राव दानिश की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सलमान कुरैशी ने पुरानी रंजिश के चलते इस हत्या की साजिश रची थी।
🔍 हत्या की वजह.. 2018 के शक का बदला..
– साल 2018 में AMU कैंपस में छात्र शाहवेज की हत्या हुई थी।
– इस मामले में सलमान कुरैशी और उसके साथी जेल गए थे।
– सलमान को शक था कि राव दानिश ने पुलिस को मुखबिरी कर दी थी, जिससे वह पकड़ा गया।
– इसी रंजिश में सलमान ने शूटर यासीन और फराह खान को सुपारी दी।
– सलमान कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
– शूटर यासीन और फराह खान अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
..
7 दिन पहले शिक्षक रॉव दानिश अली की एएमयू परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। स्कूटी सवार नकाबपोश दो शूटरों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया था, जब वे लाइब्रेरी कैंटीन परिसर में दो साथियों संग टहल रहे थे।
