उत्तर प्रदेशएटाशिक्षा

नवागत बीएसए दिनेश कुमार के पदभार ग्रहण करने पर शिक्षक/शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत सम्मान..!

नवागत बीएसए दिनेश कुमार के पदभार ग्रहण करने पर शिक्षक/शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत सम्मान..!

समस्त जनपदवासियों को बड़े ही हर्ष के साथ अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एटा एवम् अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन (ABAJKA) एटा के तत्वधान में जनपद के जिला व ब्लॉक स्तर से सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी भाइयों- बहनों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मीटिंग हॉल में दोपहर 3 बजे से उपस्थित होकर नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार का प्रथम बार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनकर आने तथा एटा बीएसए पद पर कार्यभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भव्य व शानदार स्वागत सम्मान किया जाएगा।

उक्त स्वागत सम्मान की पावन बेला पर मेरे साथ साथ लोकपाल सिंह यादव (जिलाध्यक्ष ), वीरपाल सिंह जाटव (जिला मंत्री), प्रवीन कुमार फौजी (जिला कोषाध्यक्ष), अभिलाष सिंह जी (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष), प्रशांत पचौरी (जिला उपाध्यक्ष), जितेन्द्र सिंह चौहान उर्फ लालू (ब्लॉक अध्यक्ष जैथरा जूनियर शिक्षक संघ), ज्ञानेन्द्र पाल सिंह यादव (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मारहरा), उमेश प्रताप सिंह दिनकर (राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ABAJKA), श्रद्धेय गौरव सिंह जादौन (ब्लॉक अध्यक्ष अवागढ़), अनिल कुमार जाटव (ब्लॉक मंत्री अवागढ़), ओंकार सिंह लोधी (ब्लॉक अध्यक्ष शीतलपुर), राम सुन्दर यादव (ब्लॉक मंत्री शीतलपुर), दिगेन्द्र प्रताप सिंह दिनकर (ब्लॉक अध्यक्ष जैथरा), नवाब सिंह (ब्लॉक मंत्री जैथरा), मनोज यादव (ब्लॉक अध्यक्ष निघौली कलां), पुष्पेंद्र कुमार (ब्लॉक मंत्री निधौली कलां ), मुकेश कुमार, ब्रजेंद्र किशोर, रविशंकर दिवाकर, प्रेम प्रकाश, सत्य प्रकाश यादव, जितेंद्र कुमार, विजेंद्र सिंह, मनोज चौहान, वीर बहादुर, यतेंद्र कुमार, राजपाल सिंह राजपूत, अवनेश वर्मा, कृष्ण वीर सिंह, विक्रम सिंह विमल, तुकमान सिंह विमल, अतीत राना, रतन सिंह, विवेक सिंह , राजेश कुमार , मुकेश कुमार जाटव, कुंवरपाल गौतम, डॉ0 मालती सिंह जी, सुबोधनी वर्मा जी (महिला अध्यक्ष शीतलापुर), रजनी चौधरी , आरती सिंह जी, मीरा सिंह, प्रेम लता जी, सपना सिंह , सर्वेश कुमारी , कामिनी माथुर एवं अन्य सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिकाओं ने उपस्थिति होकर विभिन्न फूलमाला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह, पुष्पगुच्छ, बुके एवम अन्य आकर्षक उपहारों को भेंटकर भव्य स्वागत सम्मान किया।

उपस्थिति सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं एवम कर्मचारियों ने नवागत बीएसए महोदय का अपने अपने शब्दों के माध्यम से भी जनपद आगमन तथा पद ग्रहण करने कर हार्दिक बधाईयां तथा मंगलकामनाएं प्रेषित की।

साथ ही बीएसए महोदय ने सभी का सामंजस्यपूर्ण तरीके से मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अपने पद व दायित्व के प्रति ईमानदार और निष्ठावान रहकर जिले को निपुण बनाना है। तथा छात्र नामांकन संख्या बड़ाने की भी अपील की। तत्पश्चात उपस्थिति सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं एवम कर्मचारियों का साधुवाद व्यक्त किया।
बीएसए दिनेश कुमार जी का जनपद एटा में बहुत बहुत स्वागत वंदन अभिनंदन करते हैं।
वीरपाल सिंह जाटव जिला मंत्री/प्रांतीय मंत्री
प्राथमिक शिक्षक संघ- शाखा जनपद एटा

भानु प्रताप सिंह बौद्ध – जिलाध्यक्ष
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/ जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन (ABAJKA) नई दिल्ली। शाखा जनपद एटा

द्वारा- मुकेश माथुर ब्यूरो चीफ

Back to top button