एटा महोत्सव में बेसिक शिक्षा की स्टॉल पर योगदान देने वाले शिक्षक हुए सम्मानित
एटा। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) पर जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय एटा पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला एटा प्रदर्शनी में बेसिक स्टॉल पर अपना अमूल्य योगदान देना वाले सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में BSA sir को नववर्ष के उपलक्ष्य में भारतवीर वर्मा,ओमवीर सिंह ,अनुपमा द्विवेदी,नीतू सिंह,विकास मिश्रा, प्रियंवदा आदि शिक्षकों ने मिशन शिक्षण संवाद की तरफ से फूलों का गुलदस्ता, प्रकृति मित्र के तहत पौधा, शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।इसके बाद मेलिना चौहान,राकेश कुशवाह द्वारा मेरा स्कूल मेरी शान के तहत पौधा,पटका ,डायरी पैन, कैलेंडर और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।इसके उपरांत सभी शिक्षकों को BSA सर द्वारा प्रशस्ति पत्र,पैन डायरी और कैलेंडर देकर सभी को सम्मानित किया गया।इसके पश्चात बताया गया कि इस वर्ष एटा महोत्सव का उद्घाटन 15 जनवरी 2026 को होना है उसमें सभी को प्रतिभाग करना है। कार्यक्रम का संचालन रितेश उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में DC संजय मिश्रा,भारतवीर वर्मा, ओमवीर सिंह,विकास मिश्रा,रितेश उपाध्याय,नीतू सिंह,अनुपमा द्विवेदी,प्रियंवदा,साक्षी बशिष्ठ,कविता सिंह,संजय सिंह,राकेश कुशवाह, मेलिना चौहान,जयप्रकाश पचौरी,रीतम शर्मा,मुकेश कुमार हृदेश कुमार,राकेश कुमार,अंबिका सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
