ट्रैक्टर में घुसा टेंपो, चालक की मौत; परिजनों में मचा कोहराम
मैनपुरी, 9 सितंबर अजय किशोर। मैनपुरी जिले के बिछवां थाना क्षेत्र में बिछवां-भनऊ घाट मार्ग पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में टेंपो चालक की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
हादसे का शिकार हुए टेंपो चालक की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के राधा नगर चौकी ज्योति चौराहा निवासी रघुनाथ पुत्र कुंवरपाल के रूप में हुई है। रघुनाथ टेंपो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।
यह हादसा उस समय हुआ जब रघुनाथ एक सवारी को छोड़कर वापस लौट रहे थे। उनके आगे चल रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। रघुनाथ समय पर अपने टेंपो को रोक नहीं पाए और उनका टेंपो तेज रफ्तार में ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और रघुनाथ की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की खबर सुनकर रघुनाथ के परिवार में मातम छा गया। सूचना मिलने पर बिछवां पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।
