तार चोरी होने पर दारोगा समेत दस लाइन हाजिर
UP News: एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग रोकने और निगाहबानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एक दिन बाद ही बंद करने पड़े. बदमाश सीसीटीवी कैमरों के तार काटकर चोरी कर ले गए. मामले में एलिवेटेड रोड पर तैनात पीसीआर के दरोगा समेत दस को लाइन हाजिर किया गया है.
बीते को ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के लिए वसुंधरा पुलिस चौकी में बनाए गए कंट्रोल रूम का डीसीपी सिटी और डीसीपी ट्रांस हिंडन ने उद्घाटन किया था. एलिवेटेड रोड पर चार पुलिसकर्मियों की डयूटी भी निगरानी के लिए लगाई गई थी. घटना के बाद चारों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. तार चोर की धरपकड़ के लिए पांच टीमों को लगाया गया है.
वसुंधरा चौकी प्रभारी ने बताया कि उनकी चौकी के अंदर एलिवेटेड रोड की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. 16 मार्च को अचानक एक के बाद एक कैमरा से फुटेज आनी बंद हो गई. तभी कंट्रोल रूम में बैठे निगरानी कर रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हे जानकारी दी. इसके बाद सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले को फोन कर गड़बड़ी का पता लगाने के लिए कहा गया. जांच के बाद पता चला कि बदमाशों ने 27 जगह से तार काट दिए हैं. इस दौरान बदमाश तार चोरी कर फरार हो गए. कौशांबी से लेकर साहिबाबाद हज हाउस तक कैमरे के तार काटे गए हैं. पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध युवक बाइक पर आया और तार काटकर ले गया. आते समय चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद होता है लेकिन रोशनी कम होने की वजह से बाइक का नंबर नहीं दिख पा रहा है.
दरोगा सूरजभान, हेड कांस्टेबल श्रीपाल, अमित, जयपाल, कॉन्स्टेबल अनिल, अभिजीत, अशोक और राहुल ड्राइवर देवेंद्र और विजय को लाइन हाजिर किया गया है. चोरी की घटना के समय यह लोग एलिवेटेड रोड पर चार पीसीआर गाड़ियों पर तैनात थे.
ऊंचाई पर कैमरे लगेंगे
तार काटने और चोरी होने के बाद ऊंचाई पर लगाए जाएंगे. चोरी के समय तार नीचे लगे हुए थे, जहां से इन्हे आसानी से चोरी अथवा नुकसान पुहंचाया जा सकता था. वहीं एलेवेटिड के किराने लाइट के लिए लगे खंभे पर ऊंचाई पर लगाए जाएंगे.
बदमाश की तलाश के लिए पांच टीमें लगा दी गई हैं. ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के लिए पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. – विवेक चंद्र यादव,डीसीपी ट्रांस हिंडन