मकान मालकिन की हत्या.. लाश के किए कई टुकड़े.. सूटकेस मे भरकर कर दिया था बैड के बॉक्स मे पैक
UP के गाजियाबाद जिले के राजनगर एक्सटेंशन की औरा चिमेरा सोसाइटी (Aura Chimera Socity) में फ्लैट का किराया मांगने आई मकान मालकिन दीपशिखा की सिर मे कूकर मारकर हत्या के बाद पति- पत्नि अजय गुप्ता व आकृति ने लाश के कई टुकड़े किये.. इन टुकड़ो को सूटकेस मे भरा.. बैड मे छिपा दिया।
6 माह का किराया मांगने आई थी…
क़ातिल दम्पति 6 माह पहले ही यहाँ किराये पर आए थे.. सारा रेंट रुका हुआ था.. दीपशिखा किराया लेने फ्लैट मे आई थी.. रेंट न देना पड़े.. इसलिए हत्या कर दी गई।
