तेलंगानामनोरंजनराज्य

Thalapathy 66: थलापति विजय ने हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, ये थी अहम वजह

Thalapathy Vijay Meets Telangana Cm K Chandrashekhar Rao

थलपति विजय (Thalapathy Vijay) हैदराबाद में वामशी पेडिपल्ली के जरिए निर्देशित अपनी नई फिल्म ‘थलपति 66’  के लिए नॉन स्टॉप शूटिंग मोड में हैं. उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekhar Rao) के साथ अचानक मुलाकात की और इसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं. सिंपल व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में उनके यंग लुक्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. विजय की ओर से ये बताया गया है कि पेड़ लगाकर सरकार के ग्रीन इंडिया मोमेंट को उनके समर्थन के बाद ये एक शिष्टाचार भेंट थी. अपनी जर्नी के दौरान निर्देशक वामशी पेडिपल्ली भी अपने हीरो के साथ थे, जबकि राज्यसभा सांसद संतोष कुमार जे भी इस दौरान मौजूद थे.

अभिनेता विजय ने की तेलंगाना के सीएम से मुलाकात

अभिनेता विजय ने बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थलपति 66’ शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक के दौरान मुलाकात की. ‘थलपति 66’ एक आगामी फिल्म है जिसका निर्देशन वामशी पेडिपल्ली ने किया है. फिल्म का नाम अस्थायी रूप से ‘थलपति 66’ रखा गया है और फिल्म की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में चल रही है.

यहां देखिए विजय की सीएम से मुलाकात की तस्वीरें-

फिल्म में प्रकाश राज, आर सरथकुमार, शाम, योगी बाबू, प्रभु, जयसुधा, श्रीकांत, संगीता कृष और संयुक्ता षणमुगनाथन के साथ मुख्य भूमिकाओं में विजय और रश्मिका मंदाना हैं. फिल्म श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के तहत दिल राजू और सिरीश के जरिए निर्मित है. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. फिल्म के जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है. हाल ही में, ‘थलपति 66’ के सेट से विजय की एक सेल्फी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही थी.

एक बार फिर से सुर्खियों में है विजय की फिल्म ‘बीस्ट’

हाल ही में रिलीज हुई विजय की फिल्म ‘बीस्ट’ भी एक बार फिर से सुर्खियों में है लेकिन इस बार अपनी कहानी की वजह से नहीं बल्कि एक फाइटर जेट के सीन की वजह से चर्चा में है. दरअसल, उस सीन को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कई सारे सवाल खड़े किए हैं. और तो और पायलट्स भी इस पर कमेंट करने से पीछे नहीं रहे हैं. हाल ही में वायुसेना के पायलट ने इस सीन को देखने के बाद काफी निराशा जताई है. एक IAF पायलट ने फिल्म के एयरक्राफ्ट वाले सीन को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मेरे बहुत सारे सवाल हैं’. जबकि कई लोग ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं और सीन को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं. हालांकि, विजय की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. लेकिन रिलीज के इतने दिनों बाद ये एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button