एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, 03 दिन पूर्व थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत हुई फिरोजाबाद निवासी युवक की हत्या की घटना के मामले में प्रकाश में आई अभियुक्ता (मृतक की पत्नी) गिरफ्तार।
घटना का विवरण –
दिनांक 05.02.2023 को थाना जलेसर पर सूचना प्राप्त हुई की थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत इसौली रोड ग्राम दौलतपुर के पास वन विभाग की जमीन पर बबूल के पेड़ों के बीच एक व्यक्ति का शव संदिग्धावस्था में पड़ा हुआ है। प्राप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मूलक मातादीन उर्फ कालीचरण पुत्र बाबूराम उम्र करीब 40 वर्ष जाति कुशवाहा निवासी ग्राम डबरई थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए प्रकरण के में वादिया श्रीमती प्रकाशी देवी पत्नी श्री बाबूराम निवासी ग्राम डबरई थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुअस 46 / 23 धारा 302, 201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी- मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आई अभियुक्ता (मृतक मातादीन की पत्नी) को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नोट- घटना में संलिप्त दो मुख्य अभियुक्तों को दिनांक 07.02.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पता-
1. एक अभियुक्ता (मृतक मातादीन की पत्नी)
