*राम बारात देखने आई 16 वर्षीय छात्रा का शव झाड़ियों में मिला, मामा पर हत्या का आरोप*
मैनपुरी। 28 सितंबर अजय किशोर। राम बारात देखने आई एक 16 वर्षीय छात्रा का शव रविवार सुबह करहल थाना क्षेत्र के बरनाहल रोड पर रेलवे अंडरपास के निकट झाड़ियों में मिला। इस सनसनीखेज मामले में छात्रा के भाई ने सीधे तौर पर अपने मामा मोहनपाल पर हत्या का आरोप लगाया है।
केहरी गांव निवासी रामकिशन की पुत्री शनिवार को अपने मामा मोहनपाल के साथ राम बारात देखने उनके सिरसागंज रोड स्थित किराए के घर आई थी। परिजनों के अनुसार, रात को मामा ने उन्हें फोन पर बताया कि छात्रा घर से आभूषण और नकदी लेकर गायब हो गई है। इसके बाद परिजनों ने छात्रा की तलाश शुरू की और पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।
रविवार सुबह छात्रा का शव मिलने की सूचना पर एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास फोरेंसिक टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।
शव मिलने के बाद छात्रा के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उसने अपने मामा मोहनपाल पर ही बहन की हत्या करने और शव को फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है।
एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि मृतक के भाई के आरोप के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मैनपुरी भेज दिया है, जिससे मृत्यु के सही कारण का पता चल सके। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
राम बारात देखने आई 16 वर्षीय छात्रा का शव झाड़ियों में मिला, मामा पर हत्या का आरोप
Leave a Comment
Leave a Comment
