औरैया: औरैया के दिबियापुर के रहने वाले दिलीप की 5 मार्च को फफूंद की रहने वाली प्रगति से शादी हुई थी। प्रगति की बहन पारुल की भी शादी दिलीप के बड़े भाई से हुई थी, परिवार संपन्न था इसीलिए प्रगति ने अपनी बहन की शादी करवाई थी। दिलीप की एसएस यादव क्रेन सर्विस के नाम से घर पर दुकान है। वह कन्नौज के उमर्द के पास शाह नगर में हाइड्रा लेकर काम करते थे।
19 मार्च को दिलीप काम से वापस लौट रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे दिलीप ने बड़े भाई संदीप को घर आने की सूचना दी। सहार थाना क्षेत्र के पास एक होटल पर रुके दिलीप को कुछ बाइक सवार युवक मिले। उन्होंने खाई में फंसी कार को हाइड्रा से निकालने के बहाने दिलीप को अपने साथ ले गए।
इसके बाद दिलीप होटल नहीं लौटा। होटल से लगभग सात किलोमीटर दूर पलिया गांव के पास ग्रामीणों को वह गंभीर हालत में मिला। अस्पताल ले जाया गया। जहां 2 दिन जिंदगी-मौत से जूझने के बाद 21 मार्च को दिलीप की मौत हो गई।
अब खुलासा हुआ कि दिलीप की पत्नी प्रगति ने ही अपने प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज यादव के जरिए यह हत्या करवाई। उसने अपने गहने बेचकर 1 लाख रुपए शूटर रामजी नागर को एडवांस दिए। बाकी पैसा हत्या के बाद देने का वादा किया था।
फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।