खबर जनपद अलीगढ़ की है जहां प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक ने आज 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को अलीगढ़ पहुॅचकर पनैठी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मरीजों को सरकारी चिकित्सालयों में सभी प्रकार की सुविधाऐं मुहैया होनी चाहिए। किसी भी अस्पताल में दवाइयों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक मरीजों पर ध्यान दें, उपलब्ध धनराशि का जनहित में सदुपयोग करें। इस दौरान उन्होंने टप्पल में क्रिटिकल केयर यूनिट भी स्वीकृत करने की भी बात कही।
उपमुख्यमंत्री जी ने स्वास्थ्य अधिकारियों से जनपद में प्रदत्त की जा रहीं चिकित्सीय सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण एवं डेंगू, मलेरिया के प्रसार एवं रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागीय अधिकारियों से भी जानकारी प्राप्त कर शासन द्वारा आवंटित धनराशि का जनहित में सदुपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों में मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। संचारी रोगों के बारे में मरीजों को नियंत्रण व सुरक्षा के उपायों के बारे में अच्छे से जानकारी देते हुए काउंसलिंग की जानी चाहिए, ताकि रोगियों में रोग के प्रसार एवं नियंत्रण के बारे में समझ विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में व्हील चेयर एवं स्ट्रैचर की पर्याप्त व्यवस्था होने के साथ ही उनके संचालन पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि चिकित्सालय पहुॅचे किसी भी दिव्यॉगजन एवं अति बीमार व्यक्ति को परेशानी न हो और तत्काल चिकित्सकीय सुविधा प्राप्त हो सके। इस दौरान उन्होंने संस्थागत प्रसव, सर्जरी, ओपीडी, आईपीडी के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त सुविधाऐं एवं दवाइयॉ सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। किसी भी मरीज को बाहर की दवाइयॉ न लिखी जाएं। उन्होंने कहा कि जहॉ भी चिकित्सकांे की कमी है, वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चिकित्सकों की भर्ती की जाए। सभी स्वास्थ्य इकाइयॉ संचालित अवस्था में रखीं जाएं। परिसर एवं वार्ड में समुचित साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। रोगी कल्याण निधि का उपयोग जनहित में इस प्रकार से किया जाए कि अधिकाधिक मरीज लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस का विशेष रख-रखाव रखते हुऐ रेस्पॉस टाइम में सुधार लाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मरीज को स्वस्थ कर उसे सकुशल घर भेजना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता में होना चाहिए।
उप मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि चिकित्सालय पहुॅचे सभी मरीजों को समुचित इलाज देते हुए आवश्यकता पड़ने पर अनिवार्य रूप से भर्ती किया जाए। प्लेटलेट्स एवं ब्लड की जरूरत पड़ने पर यदि मरीज व्यवस्था नहीं कर पा रहा है तो अपने संसाधनों से पूर्ति की जाए। संचारी रोग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि नगर निगम, निकाय, पंचायतीराज एवं ग्राम विकास की टीम घर-घर जाकर दस्तक दें और संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण एवं उसके प्रसार को गंभीरता से लेते हुए अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक कर विभागीय कार्यों की कारगुजारी की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में डेंगू के लार्वा को पनपने न दिया जाए। मा0 डिप्टी सीएम ने सीएमओ एवं सभी सीएमएस को निर्देशित किया कि चिकित्सालयों में साफ-सफाई के साथ उनका बेहतर मंेटीनेंस कराया जाए। निष्प्रयोज्य एंबुलेंस को इधर-उधर खड़ा करने के बजाए उनको नीलाम कराया जाए।
उपमुख्यमंत्री ने जनसामान्य से की अपील
उपमुख्यमंत्री ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के आसपास साफ पानी जमा न होने दें। फ्रिज, कूलर, एसी, खाली पड़े बर्तन, पुराने खिलौने, टायरों में भरे पानी को निकाल दें। क्योंकि डेंगू का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है और सूर्योदय के बाद दिन में ही काटता है। सभी लोग पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें क्योंकि डेंगू का लार्वा अत्यन्त ही घातक होता है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनसामान्य की जागरूकता लार्वा को पनपने नहीं देगी।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मा0 उपमुख्यमंत्री जी को जनपद में चिकित्सकों के रिक्त चल रहे पदों की विस्तृत जानकारी देते हुए आग्रह किया कि जनसंख्या के घनत्व को ध्यान में रखते हुए कुछ नियमित चिकित्सकों की तैनाती किया जाना आवश्यक है। डिप्टी सीएम ने डीएम के आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि वह जल्द ही चिकित्सक भेजेंगे। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि जिलाधिकारी वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से योग्य चिकित्सकों की तैनाती कर जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
सीएमओ ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की दी जानकारी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीरज त्यागी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का तीसरा चरण प्रगति पर है। जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर अन्तर्विभागीय बैठकों के माध्यम से नियमित समीक्षा की जा रही है। संवेदीकरण बैठकें एवं रैली आयोजित कर जनसामान्य को जागरूक भी किया जा रहा है।
आयुष्मान भारत: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 16 सरकारी एवं 54 गैर सरकारी चिकित्सालयों समेत 01 ट्रस्ट चिकित्सालय का इंपैनलमेंट कर मरीजों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। अब तक 97213 मरीजों द्वारा योजना का लाभ लिया गया है। प्रदेश में जनपद का गोल्डन कार्ड बनाए जाने में 11वां एवं भुगतान में 8वां स्थान है। जिलाधिकारी ने बताया कि विगत तीन दिन में प्रदेश में गोल्डन कार्ड बनाए जाने के मामले में जनपद प्रथम स्थान पर है।
विधायक कोल अनिल पाराशर ने डिप्टी सीएम का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर संचालित किये जाने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी बताया कि उपकरण भी क्रय कर लिए गये हैं, परन्तु जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिस पर उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डा0 एम0के0 माथुर को ओटी संचालन में आ रही दिक्कतों का निराकरण करते हुए संचालित करने के निर्देश दिये। पूर्व महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने मरीजों को आईपीडी सेवाओं एवं चिकित्सीय उपकरणों का समुचित लाभ सुनिश्चित कराए जाने की बात कही।
टप्पल में क्रिटिकल केयर यूनिट की होगी स्थापना:
उपमुख्यमंत्री जी ने टप्पल में क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित कराए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यमुना एक्सप्रेस वे, पलवल-टप्पल-अलीगढ़ मार्ग के नजदीक 100 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना होने से अचानक दुर्घटनाग्रस्त होने वाले मरीजों को यह यूनिट एक नया जीवनदान देगी। उन्होंने कहा कि यह यूनिट उन मरीजों के लिए वरदान की तरह होगी जिन्हें तत्काल जीवन रक्षक इलाज की आवश्यकता होगी। क्रिटिकल केयर यूनिट आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त होगी और आपातकालीन सेवाओं की जरूरत वाले रोगियों का भी इलाज संभव हो सकेगा। मा0 डिप्टी सीएम ने कहा कि महामारी के कहीं ज्यादा अकाल मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में होती है। यदि दुर्घटनाग्रस्त मरीज को समय से इलाज मिल जाए तो हम सड़क दुर्घटनाओं मंें होने वाली मृत्यु दर को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने आज अपनी मुहर लगा दी है। वह सभी जनपदवासियों की तरफ से मा0 उपमुख्यमंत्री जी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सच है कि रोड एक्सीडेंट एवं अन्य गंभीर मरीजों को समय से इलाज न मिलने के कारण असमय काल के गाल में समा जाना पड़ता था, परन्तु सरकार की संवेदनशीलता के चलते अब ऐस नहीं होगा और समय से इलाज मिलने पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बच सकेगी।
इस अवसर पर मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह, मा0 सांसद श्री सतीश गौतम,विधायक अनिल पाराशर, श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 महापौर श्री प्रशानत सिंघल, जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण पाल सिंह लाला, महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव शर्मा, विवेक सारस्वत, ठा0 श्यौराज सिंह, पं0 शिवनारायण शर्मा, अपर निदेशक स्वास्थ्य साधना राठौर, सीएमओ म् नीरज त्यागी, सीएमएस डीडीयू, जिला मलखान सिंह एवं महिला चिकित्सालय उपस्थित रहीं।
रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़ मंडल
कलप्रिट तहलका समाचार