उत्तर प्रदेश

Reel बनाना पड़ा लड़की पर भारी, ट्रैफिक पुलिस ने काटा इतने का चालान

Dlehi NCR: गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर इंस्टाग्राम रील बनाना एक लड़की को महंगा पड़ गया। वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार का 17,000 रुपये का चालान कर दिया।

पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने एलिवेटेड रोड पर रील बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। हालांकि एक्शन के बावजूद रील्स बनाने की होड़ दिख रही है।

आपको बता दें कि एलिवेटेड रोड युवाओं के लिए रीलिंग प्वाइंट बनता जा रहा है. कभी युवा एलिवेटेड रोड पर स्टंट करते हैं तो कभी बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करते हैं। इस नए वीडियो में लड़की ने एलिवेटेड रोड पर गाड़ी नंबर यूपी14 ईवी2195 खड़ी कर रील बनाई है।

डीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर किसी भी तरह की स्टंटिंग, बर्थडे पार्टी या ट्रैफिक रोकने का कोई अन्य तरीका कानूनन अपराध है।

Back to top button