कासगंज: आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उ0प्र0 लखनऊ के नियंत्रणाधीन चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं एवं 13 फार्मासिस्टों को आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरण का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन सभागार लखनऊ में किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रतिभा और ऊर्जा से संपन्न युवा शक्ति के सपनों को साकार तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का अवसर प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च जिम्मेदारी है मा0जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, जिलाधिकारी प्रणय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा कलेक्टेªट सभागार में सजीव प्रसारण देख चयनित 05 मुख्य सेविकाओं सुश्री/श्रीमती आकांक्षा सिंह, लीसा राजपूत, मोनिका वशिष्ठ, अनुपम, व रूवी को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। जिलाधिकारी ने कहा कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले चयनित अभ्यार्थी कड़ी मेहनत व लगन से अपने कार्यों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशीला देवी, जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
