उत्तर प्रदेशएटा

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में गूंजेगी एटा के कस्बा जलेसर में बने विशाल घण्टे की ध्वनि

वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) की सफलता को दर्शाता है जनपद एटा में बना अष्टधातु का घण्टा

श्री राम मंदिर अयोध्या हेतु जनपद एटा के कस्बा जलेसर से विशाल घण्टे को शोभायात्रा के माध्यम से किया रवाना

मा0 केन्द्रीय मंत्री, मा0 प्रभारी मंत्री, मा0 विधायकगण, जिलाधिकारी, एसएसपी ने जलेसर से शोभायात्रा को किया रवाना

जनपद के विभिन्न कस्बों, चौराहे, बाजार से होकर गुजरी घण्टे की शोभायात्रा, पुष्पवर्षा करके किया गया भव्य स्वागत

वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट ओडीओपी के तहत सावित्री टेªडर्स जलेसर द्वारा निर्मित किये गए विशाल घण्टे के माध्यम से जिले को मिलेगी पहचान

एटा। मा0 केन्द्रीय मंत्री/क्षेत्रीय सांसद श्री एसपी सिंह बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री श्री केपी मलिक, जलेसर विधायक संजीव दिवाकर, एमएलसी आशीष कुमार यादव, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी राजेश कुमार सिंह द्वारा पूर्व एमएलसी प्रत्येन्द्र पाल सिंह, आदित्य मित्तल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, स्थानीय लोगों की उपस्थिति में विधि विधान से घण्टे को शोभायात्रा के रूप में जलेसर से रवाना किया गया।
उक्त शोभयात्रा का सभी स्थलों पर क्षेत्रीय विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, जनसामान्य आदि द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा।
इस अवसर पर मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, जलेसर विधायक संजीव कुमार दिवाकर, एमएलसी आशीष कुमार यादव, जिलाध्यक्ष संदीप जैन सहित जनपद के अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण, भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, पार्टी पदाधिकारीगण, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, मीडिया बंधु, हजारों की संख्या में भक्त आदि मौजूद रहे।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Back to top button