मंदिर स्थापना दिवस पर हुए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
धूमधाम से प्रतिवर्ष ग्रामवासी मनाते हैं मंदिर का स्थापना दिवस
मोहनपुरा (कासगंज)
प्रतिवर्ष 12 जून को मोहनपुरा क्षेत्र के नगला बैरा गांव में मंदिर स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जाता है। गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 जून से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम एवं अनुष्ठान संपन्न कराए गए। इस दौरान मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों द्वारा आपसी सहयोग से रामायण पाठ, हवन, कीर्तन एवं प्रसाद भोज का वितरण कर गुरुवार को धार्मिक आयोजन का समापन किया गया। सही मायनो में इस प्रकार के आयोजन से आपसी एकता एवं सौहार्द को बढ़ावा मिलता है।
मंदिर समिति के सदस्य शिवम् पाठक ने बताया कि सभी ग्रामवासियों की मंदिर के प्रति विशेष आस्था है। इस दौरान नीरज पाठक, पुष्पेंद्र पाठक, शिवम पाठक, नारायण पाठक, संजय पाठक, रमेश पाठक, रुग्वेश पाठक, महेश पाठक, अजय पाठक, आशिक पाठक, दीपक शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, प्रदीप भारद्वाज, लालू कटारा आदि मंदिर स्थापना समिति के सदस्य एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
