Life Styleअपराधउत्तराखंडमहिलाराज्य

विधवा महिला ने शारीरिक सम्बंध बनाने से किया इंकार, आरोपियों ने अश्लील पोस्टर बनवाकर बटवा दिए

रुद्रपुर में एक विधवा महिला का अश्लील पोस्टर बनाकर बांटने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, मामले में रुद्रपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रुद्रपुर । उधमसिंह नगर जिले में कुछ लोगों ने नीचता की सारी हदें पार कर दी. इन लोगों ने एक विधवा का अश्लील पोस्टर छपवा कर वितरित कर दिया. जैसे ही ये पोस्टर महिला के घर वालों और ग्रामीणों को मिले, उनके होश उड़ गए. तत्काल इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में पीड़िता ने बताया कि आरोपी उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था, लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद आरोपी ने उसे बदनाम करने के लिए इस तरह हरकत की है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया उसके पति का चार महीने पहले ही मौत हो चुकी है. पति की मौत के बाद जीवन बीमा की पॉलिसी के लिए महिला ने बाजपुर निवासी संजू से संपर्क किया, लेकिन संजू मदद के बदले उससे गलत काम करने के लिए कहने लगा. पीड़िता ने जब संजू को मना किया तो, उसने जबरदस्ती करने की भी कोशिश की, लेकिन संजू कामयाब नहीं हो पाया.
महिला का आरोप है कि संजू के साथ-साथ पूर्व प्रधान अनूप सिंह निवासी मड़ैया हड्डू और बच्चन सिंह निवासी रमपुरा ने भी उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला, लेकिन जब पीड़िता ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया तो, उन्होंने उसके दस्तावेज से फोटो निकालकर महिला के नाम से कॉल गर्ल के नाम पर पोस्टर छपवा कर सभी जगह बांट दिए.

आरोप है कि आरोपियों ने पीड़िता की फोटो के साथ कुछ पोस्टर छपवाए, जिसे मार्केट और गांव में बांट दिए. पोस्टर में पीड़िता के बारे में अश्लील बाते लिखी हुई थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, मामले में पुलिस ने आरोपी संजू को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी काशीपुर अभय सिंह ने कहा मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button