पुलिस जीप में बैठकर युवक ने रील बनाई, बाद में जेल की हवा खाई
एटा।
जनपद एटा में पुलिस ने सोशल मीडिया पर गलत संदेश देने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना सकीट क्षेत्र में पुलिस जीप में बैठकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले युवक को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने क्षेत्र में अपनी धाक जमाने के उद्देश्य से खाली खड़ी पुलिस जीप का फायदा उठाया और उसमें बैठकर वीडियो रील बनाई। इसके बाद उसने उक्त रील को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया, जिससे पुलिस की छवि धूमिल होने की आशंका बनी।
मामले की जानकारी मिलते ही एटा पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें न केवल कानून व्यवस्था को प्रभावित करती हैं, बल्कि आम जनता में भ्रम भी फैलाती हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सरकारी वाहनों और वर्दी का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी युवक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
