कानून के साथ न्याय हो:-सत्य नारायन राजमल
एटा,
राजकीय जिला कृषि एवं औधोगिक विकास प्रदर्शनी एटा के पांडाल में “सरकारी मिशन शक्ति बनाम लैंगिक हमला समीक्षा और जागरूकता”पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण राजमल ने की।मंचासीन अतिथियों में वरिष्ठ अधिवक्तागण राजबहादुर उपाध्याय,प्रवेश भारद्वाज ,सुभाष चंद्र शर्मा,दयाराम उपाध्याय, वीरेश शर्मा,विनय शर्मा,श्रीकृष्ण यादव,अशोक कुमार सिकरबार बार अध्यक्ष, गिरीश चन्द्र शर्मा बार महासचिव,दिनेश यादव, सरिता कुमारी,डॉ0गंगा सिंह शाक्य, प्रान्त सेवा प्रमुख सेवा भारती हरिओम ययाति,नेत्रपाल सिंह चौहान वरिष्ठ पत्रकार, विशनपल सिंह चौहान वरिष्ठ पत्रकार,आनन्द पांडेय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, डॉ0रूपा जैन, सुधा गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एटा, शुभ्रा भूपेंद्र सिंह, पूनम यादव, वीनेश जैन, आशु ,निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कश्यप,आदि मंचासीन अतिथिगण रहे।कार्यक्रम संयोजक पंकज कुमार एडवोकेट हाई कोर्ट, सह संयोजक श्रीमती किरन, देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट, अनुज कुमार रहे।संचालन पंकज कुमार ने किया।इस अवसर पर प्रथम वक्ता रहे निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कश्यप ने कहा कि संयोजक मण्डल सरकार की मंशानुसार चल रहे मिशन जागृति के आधार पर मिशन शक्ति बनाम लैंगिक हमले समीक्षा जागरूकता एक अच्छी पहल है।उन्होंने कहा कि जिन माता बहिनों को हम पूज्यनीय कहते हैं कुछ लालची लोग विद्वेष भावना से उन्हें आगे करके बलात्कार और पोक्सो जैसे अपराधों को बढ़ाबा दे रहे हैं।जोकि चिंतनीय विषय है।कलेक्ट्रेट बार एटा के अध्यक्ष अशोक सिकरबार ने कहा कि समाज में महिलाओं,बालिकाओं को जो लोग बदनामियात का दंश दे रहे हैं भगवान उनको कभी माफ नहीं करेगा।शासकीय अधिवक्ता विनय कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार मिशन जागृति अभियान चला रही है।और अधिवक्ता टीम पंकज कुमार मिशन शक्ति पर कार्य कर रहे है, अधिवक्ता, पुलिस, मीडिया ,समाजसेवी हम सब मिलकर कार्य करे,जिससे मिशन शक्ति मजबूत और जागरूक हो।एसएसपी प्रतिनिधि क्षेत्राधिकारी सिटी विक्रांत दुवे ने कहा कि सरकार की मिशन शक्ति के समाज की मुख्य धारा से जुड़कर जमीनी स्तर पर कार्य कर रही हैं।इससे अपराधों में जरूर कमी आएगी।
इसके साथ ही अन्य विद्वान वक्ताओं ने भी अपने अपने वक्तव्य दिए।
अन्त में कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण राजमल ने आशीष बचन देते हुए कहा कि कानून के साथ भी न्याय हो, डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि संबिधान कितना भी अच्छा क्यो न हो, वो तबतक अच्छा नहीं होगा,जब तक इसे चलाने बाले ठीक नहीं होंगे,पुलिस के पास धारा 166 के होते हुए भी ,लोगो को रिपोर्ट लिखाने के लिए न्यायालय की शरण लेनी पड़ती है।पुलिस और अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारीयो को गंभीरता से काम करना होगा, तभी हम बलात्कार मुक्त उत्तर प्रदेश बना सकते है।कार्यक्रम को विधि राजमूर्ति की टीम ने सांकृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से भी सजाया गया।इस अबसर पर “हम एटा के लोग” और टीम पंकज कुमार ने मकर संक्रांति के अबसर पर खिचड़ी वित्तरण भी किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विकास अग्रवाल, जय प्रकाश वर्मा, अनुज कुमार, रणवीर सिंह, मनोहर सिंह फौजी, विकास मित्र एडवोकेट, पवन चतुर्वेदी, देवांश वर्धन, राजू कश्यप, अपर्णा, कीर्ति परमार, किरन, सरिता एडवोकेट, पूनम यादव, केशव पचौरी, मनोज उपाध्याय, दीपिका उपाध्यय, दिनेश यादव, नम्रता प्रसाद, रमेश राजोरिया, शुभ्रा भूपेंद्र सिंह, आशू वाष्णेय, रविन्द्र मिश्र, आनंद पांडेय,आकाश यादव एडवोकेट आदिसेकड़ो लोग रहे।