नकव लगाकर घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना
खबर जनपद कासगंज के थाना अमापुर क्षेत्र की गांव लख्मीपुर की है। जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में पक्की दीवार तोड़कर नकाब लगातेे हुए घर में रखें सोने चांदी के आभूषण और लाखों रुपए चोर चोरी कर ले गए। सुबह घर वालों ने जब देखा के दीवार में नकाब लगाकर चोरों ने घर से चोरी कर ली है तो घर कोहराम मच गया। जिसकी तत्काल सूचना इलाका पुलिस थाना अमापुर को दी गई। पुलिस ने मौके की गंभीरता को भापते हुए घटना की सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। जहां मौके पर क्षेत्रा अधिकारी श्री राजू निषाद ब डॉग स्क्वायड टीम व थाना अमापुर प्रभारी मय पुलिस फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का बारीकी से निरीक्षण किया। और घटना के संबंध में लोगों से जानकारी भी ली। इसी के चलते आज शाम के वक्त लख्मीपुर के ही पड़ोस में एक व्यक्ति अपने खेत में पशुओं के लिए चारा काटने आए थे तो उनके खेत में चोरों के द्वारा चुराए हुए बक्से आज पड़े हुए मिले। जिममें कोई भी सामान मौजूद नहीं था।मौके पर इलाका पुलिस पहुंच चुकी थी। पीड़ित ने जिसकी लिखित शिकायत अज्ञात चोरों के खिलाफ इलाका पुलिस को दी।
रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़