थाना पटियाली पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार।
खबर जनपद कासगंज के थाना पटियाली की है जहां आज पटियाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के निर्देश मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.11.2023 को क्षेत्राधिकारी पटियाली दीपकुमार पंत के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभि0गण 1- भोली पुत्र केशव सिह उम्र करीव 26 वर्ष नि0 ग्राम मझौला थाना पटियाली जनपद कासगंज 2-श्री अजीत पुत्र सुभाष उम्र करीव 23 वर्ष नि0 नि0 नगला मोहन थाना पटियाली कासगज 3-श्री अवनीश पुत्र सुभाष उम्र करीव 21 वर्ष नि0 न0 मोहन थाना पटियाली कासगज मे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़
कलप्रिट तहलका समाचार