दिल्ली एनसीआर में इस समय लोगों में रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का भूत सवार है. लेकिन रील बनाने के इस नशे की वजह से कई लोगों की जान भी जा रही है. ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से आया है. यहां मसूरी थाना क्षेत्र में कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे तीन लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. यह वारदात बुधवार की रात करीब नौ बजे की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस में डीसीपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि तीनों में से किसी भी शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि ये तीनों लोग यहीं कहीं आसपास के रहने वाले हो सकते हैं. गुरुवार को इनकी पहचान के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि रात में ही रेलवे से इस घटना के संबंध में सूचना आई थी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. इसी दौरान लोको पायलट ने बताया कि यह तीनों लोग रेलवे ट्रैक पर रील बनाने में व्यस्त थे. इन्होंने शायद ट्रेन की आवाज भी नहीं सुनी और चपेट में आ गए.
गाजियाबाद के कल्लूगढ़ी रेलवे फाटक से जेल फाटक के बीच बुधवार की रात करीब नौ बजे एक महिला व दो पुरुषों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. @ghaziabadpolice के डीसीपी ग्रामीण @drIRAJRAJA के मुताबिक तीनों रील बनाने के लिए ट्रैक पर आए थे pic.twitter.com/qTLbPA603l
— सौरभ सिंह (@jsaurabhsingh) December 15, 2022
स्टेशन मास्टर ने दी थी सूचना
पुलिस ने बताया कि इस हादसे की सूचना लोको पायलट ने तत्काल स्टेशन मास्टर को दी. वहीं स्टेशन मास्टर ने मसूरी थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. इसमें बताया गया था दो पुरूष और एक महिला की कल्लूगढ़ी फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. पुलिस को भी लगा कि यह सामान्य हादसा है. लेकिन लोको पायलट से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि तीनों ट्रेन के सामने रील बना रहे थे.
22 से 25 साल की हैं तीनों
पुलिस ने बताया कि दोनों युवक ओर युवती हमउम्र हैं. यह तीनों 22 से 25 साल आयु वर्ग के हैं. डीसीपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा के मुताबिक तीनों की अभी पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन इनके फोटोग्राफ गाजियाबाद के साथ ही अन्य आसपास के जिलों की पुलिस को भेज दिया गया है. प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द इनकी पहचान हो जाए. पुलिस ने फिलहाल तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
