Life Styleअपराधमहाराष्ट्रमहिलाराज्य

प्रमोशन पाने को बीबी को बॉस से हवाले कर दिया, देवर ने भी लांघी मर्यादा

पति-पत्नी का रिश्ता किसी साइकिल के दो टायरों के समान है. दोनों सामंजस्य से प्यार के जरिए एक दूसरे के साथ चलते हैं. किसी भी पति के लिए उसकी पत्नी उसका अभिमान और सम्मान होती है, ऐसे में कोई भूल से भी अपने सम्मान को मिट्टीपर पुणे के एक व्यक्ति ने ऐसा घिनौना काम किया है कि उसने पति-पत्नी (Man forces wife to sleep with boss) के रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया है.

टाइम्स नाओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाली एक महिला (Indore woman molested devar) ने अपने पति पर ऐसा संगीन आरोप लगाया है कि उसे सुनकर ही लोगों का खून खौलने लगेगा. महिला ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के पुणे का रहने वााला उसका पति (Pune Man forces wife to sleep with boss) कथित तौर पर बॉस के साथ सोने का दबाव उसके ऊपर बनाता है. अमित छाबड़ा नाम के शख्स पर आरोप लगाते हुए महिला ने कहा कि पति को प्रमोशन की इतनी लालच थी कि वो बॉस को खुश करने के लिए पत्नी को उसकी हवस का शिकार बनाना चाहता था.

देवर ने भी की अश्लीलता की कोशिश

महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद वो गलत संगत में पड़ गया और तब से ही उसके ऊपर घिनौनी हरकतें करने का दबाव बनाने लगा. उसने बताया कि अमित को प्रमोशन की बहुत चाहत थी, इसलिए वो ऐसा कर रहा था. महिला ने पति के साथ-साथ अपने देवर पर भी संगीन आरोप लगाए हैं. उसने बताया कि वो भी उसे अनुचित रूप से छूता था. यही नहीं, महिला की 12 साल की बेटी के सामने भी अश्लीलता करने लगता था. जब देवर अपनी मर्यादाएं लांघने लगा तो महिला ने आवाज उठानी शुरू की मगर फिर उसके साथ मारपीट भी हो जाती थी.

ससुरालवालों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

महिला ने कथित तौर पर हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. अगस्त 2022 में इन प्रताड़नाओं से तंग आकर वो अपने माता-पिता के घर लौट आई थी, हालांकि, उसने अपनी मां से इन अत्याचारों के बारे में कोई जिक्र नहीं किया था. बाद में उसने अपनी मां से सब कुछ बताया जिन्होंने पुलिस में शिकायत करने का मन बना लिया. इसके बाद पुलिस ने अमित को बुलाया था और उसे कड़ाई से समझाया था कि वो पत्नी को परेशान करना बंद करे. उसने लिखित तौर पर प्रातड़ना बंद करने का प्रण भी लिया था मगर कुछ ही वक्त बाद महिला के ससुरालवाले फिर से उसपर जुल्म ढाने लगे. तब महिला के माता-पिता ने इंदौर के कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी. महिला कल्याण अधिकारी को कोर्ट ने जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद पति, सांस, और देवर के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है।

Back to top button