उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 ( केशव प्रसाद मौर्य जी व ब्रजेश पाठक जी ) के जनपद कासगंज आगमन पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे पुलिस बल को किया गया ब्रीफ।
कृपया अवगत कराना है कि उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 ( केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ) का कल दिनांक 14.02.2023 को जनपद कासगंज में भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है । जिनकी सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन कासगंज में ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया तथा सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया गया । इस दौरान एंबुलेंस, फायर सर्विस, सेफ हाउस आदि की बेहतर सुविधाओं के लिए सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी कासगंज, अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, सीएमओ कासगंज व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।