Life Styleराजस्थानराज्यव्यापार

विषय आमंत्रित रचना – डिजिटल व्यापार

विषय आमंत्रित रचना – डिजिटल व्यापार ।

आज का समय वैज्ञानिक तरक्की का युग है। सत्य कहें तो आज डिजिटल का ही सतयुग है। जो नहीं जानता इन ऊंगुलियों का हुनर सही से उसकी आज कोई कदर ही नहीं है । या यो कहे की उसको सब आऊट ऑफ डेट समझते है । आज के समय के अनुरूप रिश्तो में डिजिटल बन अब हम लाइक, कमेंट आदि से दूर बैठ भी सभी तरीके से द्वेष को मिटा सकते है । वह साथ में मृदुता बढाकर रिश्तों को निखार सकते है । क्योंकि जाना – आना किसी के लिये भी हर समय तुरन्त सम्भव नहीं होता है । काम के लिये हर नोटिफिकेसन पर मौजूदगी जैसे फोन के स्क्रीन पर, आइपैड पर, लैपटॉप आदि पर अंगुलियाँ को एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में चक्कर लगाना ही पड़ता हैं। आज के जमाने के अनुसार कुछ ईमेल,टेक्स्ट,कॉलस और विडियो जरूरी है । उचित है हम सही से जानकर करें इनका सही से समुचित उपयोग करना जाने । इनके साथ जुड़ाव भी उपयोगिता तक जरूरी है । आज इस वैज्ञानिक युग में डिजिटल उपकरणो का प्रयोग समय की माँग के अनुरूप इस हद तक बढ़ गया कि उनके बिना काम भी नहीं चलता है । यह नितांत आवश्यक भी है । माना की एक समय हम अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखते थे।पर आज इस कोरोना काल के बाद में हर बच्चे के हाथ में मोबाइल या कम्प्यूटर ज़रूरी हो गया है । क्योंकि इन डिजिटल उपकरणो का उपयोग तरक़्क़ी के लिये अति आवश्यक है। डिजिटल संसाधन आधुनिक युग की धुरी है । संसार को अपनी ज़रूरतों के अनुसार डिजिटल व्यापार को जहान बना दिया है । आज इस वैज्ञानिक युग में डिजिटल उपकरणो का प्रयोग आवश्यक है उनके बिना काम भी नहीं चलता है । आज के युग में इन उपकरणों का नितान्त ज़रूरी जो हो गया है क्योकि इनके बिना कई आवश्यकतायें भी पूरी नहीं हो पाती है । अत: न चाहते हुए भी इनका उपयोग करना मजबूरी बन गया है । आज के काल में भी आदिम सभ्यता का वस्तु विनिमय ,धातु और कागजी मुद्राओं से लेकर आधुनिक डिजिटल मनी सभी प्रचलित है पर अब स्वरूप बदल गया है । मानव सभ्यता का तेजी से विकास हुआ और उसके मन में यह भाव आया कि डिजिटल व्यापार की ताकत ही जीवन में आज के समय में सबसे बड़ा साधन है। उसके बिना जीवन सूना है । उस के बल पर दुनिया में वह प्रमाणिक तरीके से कुछ भी कर सकता है । डिजिटल व्यापार आज के समय की माँग है । मैंने देखा समझा व अनुभव आदि किया है की विश्व में कई वस्तु कही अधिक है तो कई कम है । इस सन्तुलन को सही से पाटने व क्षेत्रों में अपनी माँग के अनुसार वस्तु की उपलब्धता सुनिश्चित करने में डिजिटल व्यापार अपना अमूल्य योगदान देते है । इस डिजिटल व्यापार से हम आसानी से यह जान लेते है की कौनसी वस्तु की विश्व व देश में कहाँ उपलब्धता सुगम है । जरूरत है सोद्देश्य डिजिटल व्यापार को आज के समय की माँग के अनुरूप इसका सही से उपयोगिता समझकर प्रयोग करने की।
प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़ )

Back to top button