अलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशएटा
यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 136 वाहनों का किया गया चालान
*प्रेस नोट*
*सराहनीय कार्य जनपद एटा*
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरुकता हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, सोमवार को चैकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने, ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, बिना हेलमेट, काली फ़िल्म तथा नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर 136 वाहनों के चालान कर 1,63,000 रुपये सम्मन शुल्क किया गया। साथ ही वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए व पंपलेट वितरित कर आमजन को यातायात नियमों प्रति जागरूक किया गया।